धनबाद(DHANBAD) | शुक्रवार को धनबाद पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. विनोद बिहारी महतो चौक के पास इसी दौरान तीन युवकों को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया. उसके बाद तो पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड में हो गई. पकड़े का युवकों को लेकर पुलिस तुरंत थाना पहुंची और पूछताछ शुरू की. पकड़े गए तीनों युवकों में से दो मोहित कुमार और अनुज कुमार विशुनपुर बस्ती और एक अंशु कुमार बिशनपुर नाले के समीप का रहने वाला है. वैसे भी पुलिस अभी अलर्ट मोड में है. गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गो की धर पकड़ के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई है. इसी क्रम में तीन युवक हथियार के साथ पकड़े गए. इन लोगों का संबंध किसी संगठित गिरोह से तो नहीं है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे तीनो युवक
यह तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवकों के पास से हथियार कहां से आये. मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक पांडरपाला की ओर जा रहे थे. एक युवक के पास से हथियार बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. इधर, अभी जानकारी मिल रही है कि अंशु कुमार दो दिन पहले अहमदाबाद से लौटा है. वह अहमदाबाद में पढ़ाई करता है. लड़कों का ग्रुप हथियार लेकर पांडरपाला की ओर जा रहा था तो क्या इनका मकसद किसी घटना को अंजाम देना था. अगर वह शौकिया घूमने जाते तो अपने पास हथियार क्यों रखते. हथियार तो उन्हें कहीं से मिला ही होगा, क्या इनका संबंध किसी संगठित गिरोह से है, यह सब ऐसे सवाल हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+