दुमका (DUMKA) : छठ महापर्व के समय उराजधानी दुमका के लोग जब भक्ति भाव मे लीन थे तो चोरों ने शहर में आतंक मचा रखा था. 2 रात में चोर ने 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 2 बंद घरों को निशाना बनाया था. तीसरे घर मे चोरी की घटना काफी चर्चा में था. क्योंकि चोरी अति सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन के समीप सेवा निवृत्त प्रोफेसर नरेश चंद्र यादव के घर में हुई थी. परिवार के सदस्य घर में थे और चोर घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गराज में खड़ी एक कार को भी अपने साथ लेकर चला गया था. यही कार पुलिस को चोर तक पहुचाया और पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि चोर जब कार लेकर भाग रहा था. तो जामा थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. चोर द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर भागने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर कार छोड़ कर फरार हो गया. दूसरे दिन ही पुलिस ने कार को बरामद कर लिया लेकिन चोर को पकड़ने में समय लगा. आखिरकार चोर पुलिस गिरफ्त में आया. जेल भेजे गए चोर का नाम मुन्ना अंसारी, ईदउल सलामत उर्फ सोनू, तुफान खैरा उर्फ गोल्डन और शाहरुख अंसारी है. सभी नगर थाना के लखिकुंडी का रहने वाला है. इनके पास से चोरी के 5 मोबाइल को बरामद कर लिया गया, जबकि चोरी गए लैपटॉप, जेवरात और नकद की बरामदगी नहीं हो पाई.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+