दुमका : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कोर्ट में लगायी हाजिरी, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दर्ज की गई थी प्राथमिकी


दुमका (DUMKA) : गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव दुमका कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद की अदालत में हाजिर लगायी. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के विरोध में धरना प्रदर्शन और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
अब 12 जुलाई को अदालत में होंगे हाजिर
दरअसल वर्ष 2017 में अडानी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव, जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व आपराधिक षड़यंत्र रचने के मामले में विधायक समेत दस लोगों पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत हुआ था. इसके बाद विधायक ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की. जहां कोर्ट ने छह माह के लिए अग्रतर कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया था. अवधि समाप्त होने के बाद विधायक फिर न्यायालय में उपस्थिति हुए और न्यायालय से हाई कोर्ट जाने के लिए फिर से अवधि मांगी. इसी सिलसिले में मंगलवार को विधायक को उपस्थित होना था, लेकिन जज के नहीं रहने की वजह से केवल हाजिरी लगाई. अब वे फिर 12 जुलाई को अदालत में हाजिर होंगे.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+