दुमका पेट्रोल कांड: अंकिता के साथ दरंदगी करने वालों का केस नहीं लड़ेंगे दुमका के वकील


दुमका (DUMKA) : अंकिता की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह प्रदर्शन कर अंकिता के हत्यारों को फांसी पर चढ़ने की मांग की जा रही है. वहीं दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. बता दें कि गुरुवार को दुमका के सभी अधिवक्ताओं ने मामले के आरोपी शाहरुख और नईम खान के तरफ से कैसे नहीं लड़ने का प्रस्ताव पारित किया है. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठ हुई, जिसमें अधिवक्ताओं की तरफ से ये फैसला लिया गया है.
अगले सात दिनों में सौंपी जाएगी चार्जशीट
अंकिता मामले को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने का आदेश दिया है. जिसके तहत पुलिस अगले सात दिनों में हाईकोर्ट को चार्जशीट सौंपने की पूरी तैयारी में है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य इक्कठा किया है. वहीं फिलहाल दोनों आरोपी शाहरुख और नईम उर्फ छोटू खान से पूछताछ कर रही है. संभावना हैं की पुलिस दोनों आरोपी के साथ घटनस्थल पहुंच कर घटना का सीन रीक्रिएट करेगा.
एडीजी ने डीजीपी को सौंपा प्रारंभिक रिपोर्ट
अंकिता मामले में एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा ने प्रारंभिक रिपोर्ट डीजीपी नीरज सिन्हा को सौंप दी है. इसमें मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन को उस दिन गिरफ्तार कर लिए जाने की बात बताई गई है. साथ ही शाहरुख के सहयोगी नईम खान उस छोटू को 28 अगस्त के दिन गिरफ्तार किए जाने की बात भी कही गई है.
4+