अगस्त 2022 माह का राशन नहीं मिलने से आम लोग परेशान, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग


पलामू (PALAMU) : झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद स्थित गोदाम से ससमय राशन सामग्री नहीं मिलने से हुसैनाबाद और हैदरनगर के जविप्र के विक्रेता काफी परेशान हैं. वहीं आम गरीबों को राशन नहीं मिलने से उनके समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हुसैनाबाद और हैदरनगर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने इस संबंध में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभागीय सचिव को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ गरीबी को जल्द से जल्द अनाज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
क्या है मामला
विधायक के पत्राचार के बाद अगस्त महीने का सिर्फ पीएमजीकेएवाई मद का ही राशन देने के लिए दुकानदारों को झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम प्रबंधक बुला रहे हैं. कमलेश सिंह ने बताया कि विभाग से जानकारी लेने पर पता चला कि जिला से ऐसा कोई आदेश- निर्देश प्राप्त नहीं है. सचिव का पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिंह ने कहा है कि अगस्त माह समाप्त हो गया है. लेकिन अभी तक हुसैनाबाद और हैदरनगर के डीलरों को राशन नहीं दिया गया है. डीलरों को केवल प्रधानमंत्री मद वाला ही राशन लेने को बाध्य किया जा रहा है. जबकि एनएफएससी मद का राशन नहीं दिया जा रहा है.
राशन के डीलर की दलील
मामले की लेकर डीलर संघ ने विधायक को बताया कि वह केवल पीएमजीकेएवाई मद का राशन का उठाव करेंगे तो एनएफएससी मद के राशन का स्टॉक एनआईसी की तरफ से स्वतः उनके स्टॉक में दर्ज हो जाएगा और उनके स्टॉक में बैलेंस दिखा दिया जायेगा. इसका खामियाजा डीलरों को ही भुगतना पड़ेगा.
विधायक ने पत्र लिख किया विभागीय सचिव से आग्रह
इसके बाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला माह दिसंबर 2021 में भी हो चुका है. ग्रीन कार्ड का राशन गोदाम से नहीं दिया गया और एनआईसी की तरफ से डीलर के स्टॉक में उस राशन का बैलेंस दिखा दिया गया.विधायक ने पत्र के माध्यम से विभागीय सचिव से आग्रह किया है कि सभी डीलरों को दोनों मद का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाए. जिससे अकाल की मार झेल रहे गरीब परिवारों को दो वक्त का भोजन मिल सके.
उपभोक्ताओं में आक्रोश
समय पर राशन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि हुसैनाबाद और हैदरनगर प्रखंड का अनाज झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद गोदाम से प्राप्त होता है. गोदाम को माह अगस्त 2022 का राशन जिला से प्राप्त हुआ है, तो वह कहां गया. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 का दस हजार क्युंटल अनाज कहां गया. उन्होंने आयुक्त पलामू को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित कर जांच करने की मांग की है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस मामले को एक बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगस्त माह का अनाज उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा तो वह इस मामले को लेकर आंदोलनात्मक रुख अपनाने को बाध्य होंगे. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गरीबों के अनाज का घोटाला करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+