दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के जरमुंडी थाना के मोतिहारा पूल पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर पूल के नीचे मोतिहारा नदी में जा गिरी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक और घायल की पहचान अभी तक नहीं हुई है. कार पर बिहार का नम्बर है.
इस मोड़ पर पहले भी हो चुकी है घटनाएं
तेज रफ्तार और तीखा मोड़ घटना का कारण बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कार सवार व्यक्ति बिहार से बासुकीनाथ धाम आ रहे थे. इसी दौरान तीखे मोड़ के कारण कार मोतिहारा नदी पुल के नीचे जा गिरी. यहां पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. बता दें कि 24 घंटे के भीतर दुमका जिला में सड़क दुर्घटना की यह चौथी घटना है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित 4 घटनाओं में 2 व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 7 लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट : पंचम झा/सूतिब्रो गोस्वामी, दुमका
4+