रांची(RANCHI): - राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. दीपक प्रकाश का अध्यक्ष के रूप में 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी पिछले 3 साल में बहुत गतिशील हुई. विपक्ष के रूप में भाजपा ने राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन का सिलसिला चलाया.
25 फरवरी, 2020 में दीपक प्रकाश को लक्ष्मण गिलुआ की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया था. 2019 के अंत में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जिसके मुख्यमंत्री रघुवर दास थे सत्ता से बाहर हो गई थी. कुछ दिनों बाद विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की झारखंड इकाई का दायित्व लक्ष्मण गिलुआ की टीम में महामंत्री के पद पर रहे दीपक प्रकाश को दिया गया. दीपक प्रकाश ने पार्टी को गतिशील बनाए रखने का पूरा प्रयास किया.राज्य में हर मुद्दे को लेकर पार्टी आंदोलन करती रही है.
वैसे राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि दीपक प्रकाश को पार्टी ने साल 2020 में ही राज्यसभा का सदस्य भी बनाया. अपने व्यक्तिगत संबंध और स्वभाव की वजह से उन्हें उम्मीद से अधिक वोट मिले थे. लेकिन दीपक प्रकाश के कार्यकाल में झारखंड में हुए किसी भी उपचुनाव में भाजपा जीत हासिल नहीं कर सकी. इस मुद्दे पर दीपक प्रकाश का कहना है कि जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए वे सभी सत्तारूढ़ दलों के जीते हुए क्षेत्र थे. इन सभी विधानसभा सीटों में भाजपा का जनाधार बढ़ा है और वोट प्रतिशत भी बड़ा है. वैसे यह भी सच है कि पार्टी में थोड़ा अंसंतोष भी रहा है. वैसे पार्टी के अंदर यह भी चर्चा चल रही है कि आने वाले कुछ समय में नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. कुछ लोग बाबूलाल मरांडी या सुदर्शन भगत के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा कर रहे हैं. पर सूत्र यह भी बताते हैं कि दीपक प्रकाश का कार्यकाल अगले विधानसभा चुनाव तक बढ़ाया जा सकता है. भाजपा नेताओं का कहना है कि दीपक प्रकाश का संबंध राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बहुत अच्छे रहे हैं. जगत प्रकाश नड्डा का भी कार्यकाल बढ़ाया गया है. एक और कारण यह बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व का बदलाव पार्टी के लिए फिलहाल हितकर नहीं होगा. क्योंकि अब तो लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव के बाद 2024 के अंत में ही झारखंड विधानसभा का भी आम चुनाव होगा.
राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना है कि पार्टी का संविधान कहता है कि एक अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेगा उसके हिसाब से आगे काम होगा. सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर बदलाव करना होगा तो होली के बाद यह संभव है.
4+