दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ बाजार के ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाकर पिकअप वैन लूटकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की तत्परता से पिकअप वैन लुटने से बच गया. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. पिकअप वैन के चालक का कहना है कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से फूलगोभी लेकर बिहार के पुनसिया गया था, जहां से खाली गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था. इसी बीच तीन की संख्या में अपराधियों ने रामगढ़ दुमका मार्ग पर महूबना बाजार से पहले बाइक से ओवरटेक कर उसे रूकवाया और तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. जबरन गाड़ी में घुसकर एक अपराधी पिकअप की चाबी छीनकर खुद गाड़ी चलाने लगा, वहीं दूसरा अपराधी उसे गाड़ी के अंदर दबोचे रखा.
स्थानीय लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई
रामगढ़ बाजार के समीप सड़क जाम देख अपराधी गाड़ी को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. मौका देख बंधक बने चालक ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब पिकअप वैन की तरफ बढ़ने लगे तो मौका देख कर एक अपराधी पिकअप से निकलकर भाग गया, जबकि पिकअप चला रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. माजरा समझने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान गोड्डा जिला के देवडांर थाना अंतर्गत तालझारी निवासी शाहबाज अंसारी के रूप में हुई. फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है. घटना कल शाम की है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+