दुमका(DUMKA):दुमका के आउटडोर स्टेडियम में भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर आउटडोर स्टेडियम में परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे.मंच पर झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक और नेता मौजूद थे.अपने संबोधन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. यह सरकार 5 वर्षों तक अपने किए वादों को भूल गई थी लेकिन जब चुनाव का वक्त आया तो नित नई घोषणाएं कर रही है
परिवर्तन सभा में एमपी के सीएम ने झारखंड सरकार पर बोला हमला
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी मध्य प्रदेश के सीएम ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है झारखंड में भी सत्ता परिवर्तन हो ताकि यहां डबल इंजन की सरकार बन सके.एक तरफ केंद्र में आप लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाया है तो अब झारखंड में भी परिवर्तन की जरूरत है और आने वाले चुनाव में यहां भाजपा की सरकार बने इसके लिए संकल्प लेने का यह समय है.
पढें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने क्या कहा
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुमका की धरती से परिवर्तन यात्रा के समापन पर यह संकल्प लेना है कि इस राज्य के कुरीतियों को, भ्रष्टाचार को, महिला पर हो रहे अत्याचार को, युवाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ को और जनता के साथ धोखेबाजी का जवाब देने के लिए राज्य में परिवर्तन जरूरी है.उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सिर्फ सत्ता में परिवर्तन का नहीं है बल्कि व्यवस्था परिवर्तन, अधिकारों को सुरक्षित करने का परिवर्तन है. आम नागरिकों को सुरक्षित करने का परिवर्तन है.
हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई-बाबूलाल मरांडी
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई. 2019 के चुनाव के पूर्व हेमंत सोरेन ने जितने भी वादे किए थे एक भी वादे पूरे नहीं हुआ.आज राज्य में कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. बहू बेटियों की इज्जत नीलाम हो रही है. युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता.महिलाओं को चूल्हा खर्च भी नसीब नहीं हुआ. बांग्लादेशी घुसपैठ चरम पर है। लेकिन वोट बैंक की राजनीति में हेमंत सोरेन को यह सब नहीं दिख रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+