दुमका(DUMKA):दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में विदेशी महिला के साथ गैंग रेप की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की सदस्य ममता कुमारी शनिवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद परिसदन पहुंच कर विदेशी दंपत्ति से मिलकर घटना की जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े की.
सभी सातों आरोपी को प्रशासन यथाशीघ्र गिरफ्तार करे- ममता कुमारी
ममता कुमारी ने कहा कि जब महिला अपने पति के साथ विश्व भ्रमण पर निकली है, तो पुलिस द्वारा दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं किया गया.जब ये दुमका होकर निकली है तो यहां की विजिलेंस, शासन और प्रसासन क्या कर रही थी, उन्होंने कहा कि यहां की सरकार हमारी महिला बहनों के लिए संवेदनहीन है.इसलिए आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है. ना केवल दुमका में बल्कि पूरे राज्य की यही हालात है. सभी सातों आरोपी को प्रशासन यथाशीघ्र गिरफ्तार करे. महिला आयोग इसे बर्दास्त नहीं करेगी. प्रशासन को बताना चाहिए कि आखिर किन परिस्थिति में ये घटना घटी। ममता कुमारी ने कहा कि झारखंड कि व्यवस्था पर काफी दुख है. आयोग ने संज्ञान लिया है, पीड़िता को न्याय दिलाएंगे.
यहां शासन और प्रशासन सब लचर है- ममता कुमारी
राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य की नाराजगी पुलिस प्रशासन से भी देखने को मिली,तभी तो ममता कुमारी ने कहा कि जब तक कानून के रखवाले अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक कैसे इस तरह की वारदात पर अंकुश लगेगा. यहां शासन और प्रशासन सब लचर है, उन्होंने कहा कि एसपी और डीआईजी से मिलना था. एसपी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर व्यस्त थे, जबकि डीआईजी ने कहा कि पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होने के बाद आयोग से मिलेंगे. यह सबसे ज्यादा दुखदायी है. अब वहां बुलाकर बात करूंगी,उन्होंने कहा कि आयोग चुप नहीं रहेगी. लीपापोती नहीं चलेगा. जिम्मेदारी लेनी होगी, आखिर किनके उपर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है?
क्या है मामला
दुमका में एक स्पेनिश महिला के साथ गैंग रेप की घटना ने सभ्य समाज का सर शर्म से झुका दिया. दरअसल पीड़िता अपने पति के साथ बाइक से विश्व भ्रमण पर निकली है. बांग्लादेश से भारत मे प्रवेश करने के बाद दुमका के रास्ते नेपाल जा रही थी. शुक्रवार की शाम स्पेनिश दंपत्ति ने हंसडीहा थाना के कुरमाहाट में टेंट लगाकर रात्री विश्राम करने लगी. इसी बीच 7 दरिंदों ने टेंट में घुसकर पति को बांध दिया, जबकि महिला को टेंट से बाहर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.शुक्रवार की देर रात गस्ती पर निकली हंसडीहा थाना की पुलिस ने दंपत्ति को सड़क किनारे देखा.महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.दरिंदों ने दंपत्ति के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दंपत्ति को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुमका परिसदन में रखा गया है
फिलहाल दंपत्ति को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुमका परिसदन में रखा गया है.रविवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज होगा.विश्वस्त सूत्रों की माने तो सोमवार को दंपत्ति विश्व भ्रमण के तहत अपने अगले पड़ाव नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि पीड़िता मूल रूप से ब्राजील की है. कुछ महीने पूर्व उसने अपने स्पेनिश फ्रेंड से शादी कर ली.उसके बाद दंपत्ति बाइक से विश्व भ्रमण पर निकल पड़े.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+