दुमका(DUMKA): दुमका लोकसभा के लिए 1 जून को मतदान होना है. प्रमुख दल भाजपा और झामुमो द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जा चुकी है. झामुमो ने नलिन सोरेन तो भाजपा द्वारा सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है. दोनों ही प्रत्याशी मतदाता को रिझाने सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे है. अभियान के दौरान दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर शब्दबाण चला रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने नलिन सोरेन को बीज घोटाला का आरोपी करार दिया तो नलिन ने सीता को हॉर्स ट्रेडिंग का आरोपी.
भाजपा और झामुमो प्रत्याशी में क्या है समानता
आज हम आपको बताते है दोनों ही प्रमुख प्रत्याशी की कुछ समानताएं. नलिन और सीता दोनों ने झामुमो से राजनीति की शुरुवात की. नलीन सोरेन शिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र से लगातार 7 टर्म से विधायक हैं तो सीता जामा विधान सभा से 3 टर्म की विधायक. दोनों ही प्रत्याशी जेल जा चुके हैं. बीज घोटाला के आरोप में नलिन तो हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीता सोरेन जेल जा चुकी है.
कभी थे साथ साथ, आज है राहें जुदा
कुछ महीने पूर्व तक सीता और नलिन झामुमो के मंच पर एक साथ नजर आते थे. लेकिन सीता ने झामुमो से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया और भाजपा ने निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन से टिकट वापस लेते हुए दुमका लोक सभा से सीता को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया. काफी जद्दोजहद के बाद झामुमो ने नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया. नलीन को प्रत्याशी बनाए जाने पर सीता सोरेन की प्रतिक्रिया थी कि वे हमारे चाचा है और उनसे जीत का आशीर्वाद लूंगी. सीता के इस बयान की हर तरफ तारीफ हो रही थी, जबकि नलिन ने स्पष्ट कर दिया था कि भतीजी घर में, चुनाव के मैदान में वो भाजपा प्रत्याशी है. उस समय लगा था कि इस बार के चुनाव में व्यक्तिगत मामले नहीं उछाले जाएंगे. शब्दों की मर्यादा में रहकर दोनों प्रत्याशी अपने लिए जनता से वोट मांगेंगे. लेकिन अब वैसा नहीं दिख रहा है. मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान नलिन को बीज घोटाला का आरोपी करार दिया. क्या कहना है सीता का, पहले वो सुनिए.
जब आगे बढ़कर सीता ने वार किया तो भला नलिन कैसे पीछे रह सकते थे. पलटवार करते हुए नलिन ने सीता को हॉर्स ट्रेडिंग का आरोपी करार दिया.
किसी को एक अंगुली दिखाते हैं तो 3 अंगुलियां खुद की ओर रहता है
कहा जाता है कि जब हम किसी को एक अंगुली दिखाते हैं तो 3 अंगुलियां खुद की तरफ ही होता है. यह जानते हुए कि सीता सोरेन खुद हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी है उसने नलिन को बीज घोटाला का आरोपी करार दिया. इस तरह का बयान देकर सीता क्या बताना चाहती है यह तो वही बेहतर बता सकती है, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+