दुमका(DUMKA): पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप छात्र समन्वय समिति के बैनर तले कल्याण छात्रावास के छात्र अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. पुराना समाहरणालय परिसर में जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित तमाम कल्याण छात्रावास के छात्र शामिल है. रात्री प्रहरी, रसोइया और नए छात्रावास निर्माण की मांग को लेकर छात्र धरना पर बैठे हैं.
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कल्याण छात्रावास के छात्र
धरना स्थल पर एलपीजी गैस और खाना बनाने का तमाम सामान रखे हुए है. छात्र नेता श्याम देव हेम्ब्रम ने कहा कि इन मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन हर बार आश्वासन मिला.समस्या को लेकर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि और सीएम तक को ज्ञापन दिया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसलिए छात्र अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके है. 5जब तक रसोइया और रात्रीप्रहरी कि व्यवस्था नहीं की जाती तब तक सभी छात्र यहीं बैठ कर अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे.
रिपोर्ट- पंचम झा
4+