रांची(RANCHI): झारखंड में अब तक सरकारी स्कूलों की बदहाली की तस्वीर सामने आती थी. भवन तो आलीशान है लेकिन उस शिक्षा के मंदिर में बच्चों के भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक ही नहीं हैलेकिन हेमन्त सोरेन सरकार में लगातार नियुक्ति दी जा रही है. जिससे राज्य के सभी विभागों में खाली पड़े पद भरने लगे हैं. इसी कड़ी में स्व रामदयाल मुंडा मैदान मोरहाबादी में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री ने 827 माध्यमिक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया है. मुख्यमंत्री ने संकेतिक रूप से अपने हाथों से 24 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम के सलवा सांसद महुआ माजी,शिक्षा सचिव के रवि कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है.हमें नियुक्ति देने के लिए हम मैदान में पंडाल लगाना पड़ रहा है.हम राज्य को विकास की दिशा में आगे ले जाने की लगातार कोशिश कर रहे है. सत्ता में आने के बाद कोरोना ने दस्तक दिया,इससे ऊपर आये तो विपक्ष अपना ताना बाना बुनना शुरू कर दिया. बावजूद इसके हमने राज्य की जटिल समस्या को हल किया है.राज्य में जब जनता ने हमारी सरकार को चुना तो कई आकांक्षा उन्हें थी.हम पूरी तरह से जनता के उम्मीदों को पूरा करने का काम कर रहे है.
जब राज्य अलग हुआ तो यहां के लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या थी. किसान हो या युवा सभी को कई उम्मीद थी की राज्य अलग होने के बाद झारखंड के लोगों के दिन बदलेंगे. लेकिन कुछ ऐसी सरकार बनी जो यहां के लोगों के सपने को पूरा करने के बजाय उसे अधूरा छोड़ दिया.लेकिन अब झारखंडियों की सरकार है और पूरी तरह से किसान युवाओं के दुख दर्द को खत्म करने की कोशिश कर रहे है.गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों में नियुक्ति निकाल कर युवाओं के सपने को पूरा करने का काम कर रहे है.
रिपोर्ट; समीर
4+