दुमका(DUMKA):दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में 26 अप्रैल को नीलकंठ यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने निरंजन यादव, संजय यादव और नित्यानंद यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.जेल भेजे गए तीनों इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है.पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे और सभी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.उनकी निशानदेही पर ही उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे गोली मारी गई थी, लेकिन सवाल उठता है कि घटना के बाद मृतक के बेटे ने जिन 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, सभी को पुलिस ने क्लीन चीट देते हुए तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
दरअसल 26 अप्रैल नीलकंठ घर के बरामदे में सोया हुआ था. रात करीब दो बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर घर वाले उठकर बाहर निकले, तब तक अपराधी भाग चुके थे. नीलकंठ के माथे में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सुबह जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार अपने सहयोगी एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव कब्जे में लिया.मृतक के बड़े बेटे पवन कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि पिता की हत्या गांव के नंदलाल यादव, रामानंद यादव, सुनील यादव, हरेंद्र यादव एवं मंटू यादव ने अंजाम दिया है. पुलिस ने पांचों को नामजद आरोपी बनाया.
हत्याकांड को लेकर काफी राजनीति हो रही है
घटना को लेकर खूब राजनीति भी हुई.हत्याकांड के दूसरे दिन गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी डा. निशिकांत दुबे ने परिजन से मुलाकात की और कहा कि जिसने भी वारदात को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.किसी की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी.इसके बाद पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ने लगा. तीन दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आने लगा.
पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया है
जेल भेजे गए तीनों आरोपी ने अपने आप को निर्दोष बताया.वहीं इस मामले में सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार का कहना है कि हत्या करने वाला कभी अपने को दोषी नहीं बताता है. हत्याकांड में पांच नहीं तीन लोग शामिल थे.अनुसंधान में तीनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की गई है.निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद हुआ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+