टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम की आंख मिचौली से लोगों का बुरा हाल हो रहा है तो कभी राहत मिल रही है झारखंड में कुछ दिनों के मौसम की बात की जाए तो अलग-अलग दिन रोजाना मौसम का मिजाज बदल रहा है. कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है तो कुछ-कुछ हिस्सो में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. 18 मई यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में झारखंड के कुछ जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई तो वहीं सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम में 22.8 मिलीमीटर दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गढ़वा जिले में अधिक तापमान रहा वही सबसे कम तापमान 25.02 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया. वहीं रविवार यानी आज के मौसम की बात की जाए तो आज अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने का होने की संभावना जताई गई है.
झारखंड में रहेगा साइक्लोनिक डिप्रेशन का जबरजस्त असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक डिप्रेशन की वजह से झारखंड में इसका असर देखने को मिल रहा है. आज राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की का अनुमान है, वही इस दौरान वज्रपात की संभावना भी जताई गई है जिसको लेकर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
इन तीन जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में होगी बारिश
आज मौसम विभाग की ओर से तीन राज्य और चतरा पलामू गढ़वा को छोड़कर अन्य सारे जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.वही इन जिलों में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, इसके साथ ही आज इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की का अनुमान लगाया गया है जिससे लोगों को संभाल का रहने की जरूरत है.
पढ़ें सभी जिलों का संभावित तापमान
आज के संभावित तापमान की बात की जाए तो आज धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़ साहिबगंज और गोड्डा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही हजारीबाग, रांची गुमला, खूंटी, बोकारो, रामगढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
4+