दुमका : गर्ल्स हॉस्टल के सिलेडर गैस में आग लगने से लोगों में आक्रोश, किया सड़क जाम, जानिए क्या है इनकी मांगे


दुमका (DUMKA) : दुमका के करहलबिल स्थित एसपी कॉलेज बालिका छात्रावास संख्या 1 में शुक्रवार को सुबह खाना बनाने के दौरान आग लग गई थी. इस घटना के विरोध में छात्रों ने शिव पहाड़ चौक को जाम कर दिया है. दुमका पाकुड़ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. छात्र छात्रावास में रसोईया और सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति सहित अगलगी की घटना में हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर सड़क जाम किए हुए. प्रशासनिक स्तर से छात्रों को समझाने का प्रयास जारी है, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं है.
छात्रों के डॉक्यूमेंटस हुए जलकर राख
शहर के सघन अधिवास वाले करहलबिल मोहल्ला स्थित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल संख्या 1 में शुक्रवार की सुबह एलपीजी का छोटा सिलेंडर से आग लग गई. हॉस्टल के कमरे में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. अफरा-तफरी के माहौल में छात्रावास से बाहर भागने के क्रम में एक लड़की आंशिक रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. वहीं इस घटना में हॉस्टल का एक कमरा पूरी तरह से जल गया. कमरा में रखा छात्राओं का सारा डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गया. छात्राओं का रो रो कर बुरा हाल है.
एसडीओ ने डॉक्यूमेंट फिर से बनवा देने का दिया आश्वासन
सूचना मिलते ही एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. हॉस्टल में 50 से ज्यादा एलपीजी का छोटा सिलेंडर रखा हुआ था, जिस पर छात्राएं खाना बनाती थी. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीओ महेश्वर महतो ने कहा कि जिन छात्राओं का डाक्यूमेंट्स जला है, उन्हें नया डाक्यूमेंट्स मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हर बिंदु ओर प्रसासन जांच कर रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+