दुमका(DUMKA): रत्नगर्भा झारखंड की धरती खनिज संपदा से भरपूर है.झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी खनिज संपदा का अकूत भंडार है.समय समय पर खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासनिक कार्रवाई भी होती है. कुछ दिनों तक मामला शांत रहता है उसके बाद फिर से शुरू हो जाता है यह गोरखधंधा.
क्षमता से अधिक खनिज लोड वाहनों पर की गई कार्रवाई
वहीं गुरुवार को दुमका के जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली शिकारीपाड़ा पहुंचे.जहां उन्होंने वाहनों का औचक निरीक्षण किया.इस क्रम में तीन वाहनों पर कार्रवाई हुई.इन तीनों वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज लोड था.बोल्डर लदे एक वाहन में अन्य आवश्यक कागजात नहीं मिलने से उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, साथ ही दो अन्य वाहनों पर भी ओवरलोड की कारवाई की गई.
परिवहन नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई होगी- डीटीओ
वहीं जब्त किये गए तीनों वाहनों को फिलहाल शिकारीपाड़ा थाना परिसर में रखा गया है. डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई होगी.जिसमें वाहन को ब्लैक लिस्ट करने तक की कारवाई शामिल है.
रिपोर्ट-पंचम झा