लौहनगरी में 25 मई को लोकसभा सीट के लिए मतदान, प्रशासन पूरी तरह से तैयार

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में लोकसभा सीट को लेकर 25 मई को मतदान किया जाना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोर्ड पर है, वह जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र आज भी कुछ जगहों पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, उन क्षेत्रों पर शांतिपूर्वक वोटिंग करवाएं जाने को लेकर ग्रामीण पुलिस पूरी तरह से तैयार है.ग्रामीण एसपी ने बताया कि 12 अंतर राज्य चेक नाका लगाए गए हैं.
चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 40 लख रुपए ज़ब्त किए गए हैं
आपको बताये कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार कई कंपनी बटालियन टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है, वहीं मतदान के प्रति गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के चेक नका पोस्ट से चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 40 लख रुपए जप्त किए गए हैं, विभिन्न थाना क्षेत्र से 10 लाख का शराब भी जप्त किया गया है.
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन तैयार
वहीं कई अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया, ग्रामीण पुलिस की ओर से पूरी तरह से व्यापक इंतजाम किया गया है, जिससे 25 मई को शांतिपूर्वक वोटिंग करवाया जाए, वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पुलिस द्वारा कई जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि जिला में अधिक से अधिक मतदान हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+