दुमका (DUMKA) : बुधवार को दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में डीएसपी मुख्यालय इकूड़ डुंगडुंग ने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कल मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा गांव के समीप कुछ युवक एकत्रित होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर सभी इधर-उधर भागने लगे.
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस द्वारा दो युवकों को पकड़ा गया जबकि लगभग 30 व्यक्ति वहां से भाग गए. पुलिस गिरफ्त में आए युवक का नाम पवन कुमार मंडल और राकेश कुमार है. दोनों तालझारी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है. इसके पास से 6 मोबाइल व 18 सिम कार्ड बरामद किया गया, जबकि घटनास्थल से कुल 8 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. मोबाइल में कई सारे ऐसे एप डाउनलोड था, जिसके सहारे साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता है. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अन्य दो सहयोगी का भी नाम बताया. पुलिस ने दोनों को दुमका कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+