दुमका (DUMKA): रामगढ़ दुमका मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना के पथरिया गांव के पास बुधवार को सड़क किनारे खड़ी दहीचुंआ गांव की 70 वर्षीय बिंदी देवी को रामगढ़ के ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बिंदी देवी की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बिंदी देवी का पोता विमल मंडल और बाइक चालक भी घायल हो गया. मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान घायल युवक की भी मौत हो गई है. बाइक से बरामद कागज के आधार पर बाइक चालक की पहचान इनोसेंट मुर्मू, ग्राम सुगाबथान, थाना पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा के रूप में की गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिंदी देवी अपने पोता विमल मंडल के साथ राशन दुकान जाने के लिए अपने घर के सामने पोता की बाइक पर सवार होने वाली थी. इसी दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहे बाइक चालक ने महिला को ठोकर मार दी. बाइक चालक भी बीच सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को किया जाम
वृद्धा की तौम से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर रामगढ़ दुमका मुख्य मार्ग को पथरिया गांव के पास जाम कर दिया. सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस के साथ अंचल निरीक्षक सागेन मुर्मू मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया. अंततः सरकारी प्रावधान के तहत मृतका के परिजनों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+