दुमका(DUMKA): आज का दिन दुमका क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज दुमका के एल. ए. जे. कैंप क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी चैतन्य वीर का चयन झारखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में हो गया है. झारखंड अंडर -16 की टीम 1 दिसंबर से नागपुर में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलने जा रही है. दुमका से आज तक किसी भी खिलाड़ी को यह गौरव हासिल नहीं हुआ था. ऐसे में चैतन्य वीर का चयन दुमका के क्रिकेट के लिए संजीवनी का काम करेगी. इससे पहले भी चैतन्य वीर का चयन झारखंड क्रिकेट एकेडमी के अंडर -14 के लिए 2019 में हो चुका है.
9 साल की उम्र से ही सीख रहे क्रिकेट के गुर
9 वर्ष की उम्र से ही अपने कोच अमित रंगराजन की देखरेख में निरंतर क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं. इसी वर्ष झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर -16 प्रतियोगिता में सिमडेगा के विरुद्ध शानदार शतक भी लगाया था. चैतन्य वीर के दादा वीरभद्र पांडे आर मित्रा स्कूल देवघर के सेवानिवृत्त प्राचार्य रहे हैं जबकि उनके पिता कुमार गौरव सरकारी शिक्षक और माता चंदा पांडे गृहणी है. चैतन्य वीर के चयन में उनके पूर्व के विद्यालय ग्रीन माउंट अकादमी के सचिव करुण कुमार राय का भी योगदान भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने अपने विद्यालय के जामा शाखा में टर्फ विकेट का निर्माण कराया था और 2007 T-20 विश्व कप के विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आर पी सिंह के द्वारा उद्घाटन करवाया था, जो चैतन्य वीर के अभ्यास में मील का पत्थर साबित हुआ.
जिलेवासी काफी उत्साहित
उनके चयन से एल. ए. जे. कैंप क्रिकेट अकादमी एवं दुमका के उनके साथी खिलाड़ी काफी उत्साहित है और अब उन्हें भी लग रहा है कि शुरुआत हो चुकी है और आगे भी दुमका से और खिलाड़ी आगे चलकर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. चैतन्य वीर के कोच अमित रंगराजन अपने शिष्य के इस उपलब्धि से काफी खुश हैं.
वर्तमान में चैतन्य वीर जिला स्कूल दुमका में पढ़ते हैं. उनके चयन से जिला स्कूल दुमका के शिक्षक और साथी भी गौरवान्वित हैं. जिला क्रिकेट संघ के सचिव एवं तमाम पदाधिकारियों की तरफ से चैतन्य वीर को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+