दुमका (DUMKA) : दुमका पुलिस ने वर्षों से फरार नक्सली राजकुमार भगत को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के पश्चात उसे दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने दी.
क्या है आरोप
जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन 24 अप्रैल 2014 को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. जिसमें 5 जवान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस बाबत शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के कई नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अनुसंधान के क्रम में राजकुमार भगत का भी नाम आया था. लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजकुमार घर आया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+