दुमका(DUMKA): दुमका जिला के जामा थाना के पंदन पहाड़ी गांव के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा. शव मुख्य सड़क से 50 मीटर दूर झाड़ी में पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना जामा थाना को दी. सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
मृतक की पहचान दुमका नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना के पीछे शिवपहाड़ निवासी कृष्ण कुमार शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
प्रसाद ग्रहण करने निकला था मृतक
जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार शर्मा के जीजा द्वारा कल चुटोनाथ मंदिर में बली दिया गया था. पारिवारिक सदस्यों के साथ कृष्णा चुटोनाथ प्रसाद ग्रहण करने गया था. पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी सदस्य वापस लौट गए. कृष्णा थोड़ी देर में वापस आने की बात कह कर वहां से निकला. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह उसका शव बरामद होने की सूचना मिली. शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा था. उसके चेहरे और गुप्तांग पर चोट के निशान है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
कृष्णा संथाली और हिंदी एलबम बनाता था. कुछ महीनों से वह ठेकेदारी का भी काम करता था. लगभग 4 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. एक छोटी बेटी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+