दुमका (DUMKA) : दुमका भाजपा में गुटबाजी चरम पर है. दबी जुबान से कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के नेता भी इसे मानते है लेकिन कोई भी नेता इसे स्वीकार नहीं करते. सही रूप में देखा जाए तो गुटबाजी समाप्त करने की दिशा में कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है. नेता भले ही इसे स्वीकार ना करें लेकिन रविवार को सरैयाहाट में आयोजित भाजपा वनभोज कार्यक्रम की एक तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी में गुटबाजी किस कदर हावी है. कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए.
हाथापाई तक जा पहुंची बात
बता दें कि पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हाथापाई के बाद लात घूसों की बरसात होने लगी. आवेश खो चुके कार्यकर्ता बार बार गुटबाजी का आरोप लगाते नजर आए. यहां तक कहते सुना गया कि कोई कितना बर्दास्त करेगा. स्थिति बिगड़ता देख जिला अध्यक्ष पारित सोरेन ने मोर्चा संभाला और माहौल को शांत किया. इस बाबत पूछे जाने पर जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि व्यक्तिगत मसला था कहासुनी हुई है. जिलाध्यक्ष भले ही इसे कहासुनी कह रहे हो लेकिन कैमरा झूठ नहीं बोलता.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+