दुमका (DUMKA) : दुमका के प्रमुख पर्यटक स्थल मसानजोर डैम में एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार को कुछ युवक डैम पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान उसमें से एक युवक तैरता हुआ गहरे पानी में जा पहुंचा. जिसके बाद लगभग पौने घंटे तक वह अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरे की मदद से युवक को बाहर निकाला.
क्या है मामला
दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर से कुछ युवक रविवार को पिकनिक मनाने मसानजोर डैम पहुंचे थे. इसी दौरान तीन युवक छोटन दास, चरण दास और एक अन्य युवक डैम के पानी में उतर गए. जब तीनों युवक डैम के गहरे पानी में डूबने लगे तो दो युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए, जबकि चरण दास गहरे पानी में जीवन और मौत के बीच लगभग 40 मिनट तक संघर्ष करता रहा. दोस्तों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मसानजोर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मसानजोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूलने लगे. ऐसी स्थिति में पानी में संघर्षरत युवक की जान बचाना पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती थी. तभी डैम में मछली पकड़ने वाले युवक विनोद कुमार और जगरनाथ कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी नाव लेकर डैम में डूब रहे युवक के पास पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को डैम के गहरे पानी से बाहर निकाला गया.
नशे में था युवक
मसानजोर डैम को भले ही पर्यटक स्थल का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहां पर्यटकों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं. डैम में एक भी मोटर बोट संचालित नहीं है. निजी तौर पर जो मोटर बोट का संचालन हो रहा था उसे भी कुछ दिनों से बंद कर दिया गया है. उस स्थिति में पानी में संघर्षरत युवक की जान बचाना पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती थी. गनीमत रही कि युवक जान बच गई. सूत्रों की माने तो युवक ने काफी शराब का सेवन किया था. नशे में होने के कारण उसे डैम की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया. जो भी हो तीनों युवक सकुशल डैम से बाहर निकल गया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. तभी तो कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+