दुमका:सरकारी जमीन से रास्ता बना विवाद की वजह, तीन बंधकों को छुड़वाने में पुलिस का छूटा पसीना


दुमका(DUMKA): जिला के शिकारीपाड़ा थाना के चंदन गढ़िया गांव में सरकारी भूमि से पत्थर खदान तक रास्ता देने को लेकर ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. सूत्रों की मानें तो खदान मालिक से मिली राशि के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.
दो गुटों में बंटा ग्रामीण
विवाद के बाद गांव के लोग दो पक्षों में बंट गए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. जानकारी के अनुरूप शनिवार देर शाम फागु सोरेन, रूबी लाल सोरेन और जीवन मरांडी को एक पक्ष ने बंधक बना लिया.
पुलिस की कार्रवाई से राहत
सूचना पर पहुंची शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने एक बंधक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाकर अस्पताल भेजा, जबकि रविवार देर शाम तक शेष दो बंधकों को भी सुरक्षित मुक्त करा लिया गया.
जांच की बात कह रहे अधिकारी
अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और सरकारी भूमि से रास्ता दिए जाने की जांच की जाएगी.
4+