Big News: रेलवे ने साल में दूसरी बार बढ़ाया किराया, पढ़िए आपको अब कितना अधिक करना होगा भुगतान !


धनबाद (DHANBAD) : रेलवे ने साल 2026 के पहले यात्रियों पर बोझ बढ़ा दिया है. जुलाई के बाद दिसंबर में भी किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है. 26 दिसंबर से यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी. रेलवे के दावे के मुताबिक इससे करीब 600 करोड रुपए की अतिरिक्त आय होगी. इससे रेल यात्रा करने वाले करोड़ों यात्री प्रभावित होंगे. अब जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी (AC) श्रेणियों के टिकट महंगे हो जाएंगे. रेलवे की इस नई तैयारी के अनुसार, किराए की ये बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दी जाएंगी.
हालांकि, रेलवे ने राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.रेलवे के मुताबिक, 215 किमी से ज्यादा के सफर पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी.वहीं, मेल/एक्सप्रेस में नॉन-एसी कैटगरी में 2 पैसा प्रति किमी किराया बढ़ जाएगा.
एसी श्रेणी (AC क्लास) में भी 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को कुल मिलाकर 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. धनबाद से पटना, हावड़ा, दिल्ली, मुंबई, सूरत, वेल्लूर और गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों को दूरी के अनुसार अधिक किराया देना पड़ेगा. धनबाद से गोवा के वास्को द गामा की दूरी सबसे अधिक होने के कारण यहां तक स्लीपर से एसी श्रेणी के यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, इससे पहले जुलाई में हुई किराया वृद्धि के कारण भी यात्रियों की जेब पर असर पड़ा था.
रेलवे को इस किराया बढ़ोत्तरी से लगभग 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क और परिचालन में बड़ा विस्तार हुआ है. बढ़ते संचालन और सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने अपने मानव संसाधन में भी वृद्धि की है. इस कारण रेलवे की मैनपावर लागत बढ़कर 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पेंशन पर होने वाला खर्च 60 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. वर्ष 2024-25 में रेलवे की कुल परिचालन लागत 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपए हो गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+