दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के लखना गांव में हृदयविदारक घटना घटी. निर्माणाधीन कूप में डूबने से 2 बच्चे की मौत हो गयी जबकि एक मासूम को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी के अनुसार धीरेन राय के दो पोता और एक नाती खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. खेलते खेलते घर के पीछे निर्माणाधीन कूप के पास पहुच गया. दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के कारण कुवां पानी से भर गया है और कुवां के पास फिसलन हो गया है. एक बच्चा फिसलकर कुवां में जा गिरा. उसे बचाने दोनों बच्चे आगे बढ़ा तो वह भी फिसलकर कुवां में जा गिरा. इसमें से एक बच्चा कुवां से मिट्टी निकालने के लिए गिराए गए रस्सी को पकड़ कर लटक गया. उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर गुल सुनकर लोग एकत्रित हुए. कड़ी मशक्कत के बाद कुवां से तीनों बच्चे को निकाला गया. इसमे से 2 बच्चे की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में धीरेन राय का एक नाती और एक पोता है. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं औऱ दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लिया. इस घटना से एक तरफ जहां गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+