गुमला(GUMLA):गुमला जिला में सांसद और विधायक की पहल से इलाके में कई सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल है. लोगों ने कहा कि इसी तरह यदि जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से प्रयास करें, तो इलाके की तस्वीर बदल सकती है, और लोगों को काफी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. कई स्थानों पर संसद और विधायक के बीच में विवाद हो जाने के कारण योजनाएं सही रूप से इलाके में नहीं आ पाती है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कई सड़कों का हो रहा है निर्माण
वहीं लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक किसी पार्टी से भले चुनाव जीत कारण लेकिन जब वह चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें संयुक्त रूप से अपने इलाके के विकास को लेकर पहल करनी चाहिए, तभी लाके का सही रूप से विकास हो पता है.कुछ ऐसा ही इन दोनों देखने को मिल रहा है, गुमला जिला के सिसई विधानसभा क्षेत्र में जहां पर सांसद सुदर्शन भगत और विधायक झिगा मुंडा की पहल के बाद इलाके की कई
सांसद और विधायक ने कहा कि यह इलाके की महत्वपूर्ण सड़क हैं
वहीं सांसद और विधायक ने कहा कि यह इलाके की महत्वपूर्ण सड़क हैं, इसके निर्माण को लेकर काफी लंबे समय से वह प्रयास कर रहे थे लेकिन नहीं हो पाने के कारण लोगों को और परेशानी को लेकर वह काफी चिंतित थे, अब जब इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो निश्चित रूप से उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उनके इलाके के क्षेत्र की जनता को इन योजनाओं से सीधा लाभ होगा और उनका जीवन बेहतर हो पाएगा.दोनों ने इस बात को लेकर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. जहां सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार ग्रामीण सड़कों को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है
पढ़ें विधायक झींगा मुंडा ने क्या कहा
वहीं विधायक झींगा मुंडा ने कहा कि इलाके की सड़कों को बेहतर करने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं.सीएम हेमंत सोरेन की ओर से भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है जिसके कारण कई सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य की लगातार किया जा रहा है.वहीं क्षेत्र की जनता भी संसद और विधायक की ओर से संयुक्त रूप से की जा रही है. सड़कों के खराब होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, कई बार तो लोग बीमार हो जाने के बाद मौत का शिकार हो जाते थे, बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती थी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जो किसान अपने फसल का उत्पादन करते हैं उन्हें बाजार तक लाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, ऐसे में इन सड़कों का निर्माण हो जाने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि मुख्य सड़क का निर्माण तो काफी तेजी गति से हो रहा है, लेकिन ग्रामीण सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा था जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इलाके के कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने से सीधा लाभ होने लोगों को मिलेगा वहीं लोगों ने कहा कि सिसई में जिस तरह से उदाहरण देखने को मिल रहा है, यह निश्चित रूप से एक स्वच्छ लोकतंत्र का उदाहरण माना जा सकता है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+