कोडरमा (KODERMA): डोमचांच क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय कुशहना ढोढाकोला के बच्चों को न अपने विद्यालय व शिक्षक का नाम पता है और ना ही वे देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम से वाकिफ हैं. पंचायत की मुखिया सीता देवी और विद्यालय के प्रबन्धन समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ग्रमीणों के साथ स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे तो उन्होंने क्लास 4 और 5 तक के बच्चों से बातचीत की, तो इसका पता चला. ये बच्चे जोड़-घटाव और गुणा में भी फेल साबित हुए. वहीं विद्यालय के प्रभारी शिक्षक प्रमोद कुमार नदारद मिले. मालूम हुआ कि वो बिना सूचना दिये दिन के 11 बजे से गायब है़ं.

विद्यालय की अन्य समस्या
इस विद्यालय में 94 बच्चे पढ़ते हैं. रसोइया भी लकड़ी जलाकर बच्चों का मध्यान भोजन तैयार किया करती है़. बच्चों के शौचालय गेट के आगे झाड़ियां निकल आयी है़ं. काफी लंबे समय से शौचालय का उपयोग बाधित है़. बच्चे खुले मे शौच जाया करते है़ं. मुखिया ने मामले की शिकायत कोडरमा जिला उपायुक्त से करने की बात कही.
रिपोर्ट: संजय कुमार शर्मा, कोडरमा
4+