KHUNTI: संजय मुंडा के घर एनआईए की छापेमारी, क्या है मामला, जानिए


खूंटी (KHUNTI): खूंटी में एनआईए की टीम तिरला स्थित संजय मुंडा नामक एक शख्स के घर पर छापामारी कर रही है. एनआईए की यह कार्रवाई बुधवार अहले सुबह से ही चल रही है. एनआईए की यह कार्रवाई किस मामले को लेकर चल रही है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार नक्सली गतिविधि में शामिल होने के शक को लेकर संजय मुंडा के घर पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. वहीं छापामारी के दौरान संजय मुंडा के घर के बाहर पुलिस के जवान की भी तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें:
कौन है संजय मुंडा
जानकारी के अनुसार संजय मुंडा मूल रूप से तमाड़ क्षेत्र के स्थाई निवासी है. जो लगभग एक दशक पहले से खूंटी के तिरला में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रह थे. संजय मुंडा पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर की पत्नी आरती जायसवाल द्वारा तिरला गांव में संचालित संजीवनी ग्राम ट्रस्ट में काम करते थे. लेकिन कुछ वर्षों से संजीवनी ग्राम ट्रस्ट के कार्य बंद है. संजय मुंडा के घर में किस लिए छापामारी हो रही है, इसके बारे में कोई कुछ बता नहीं रहा है.
रिपोर्ट: मुज्जफऱ हुसैन, खूंटी
4+