रांची(RANCHI): नियोजन नीति की मांग को लेकर छात्र संगठन का 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान है. तीन दिवसीय आंदोलन के पहले दिन यानी 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री घेराव का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे छात्रों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र घायल हो गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया.
अब 20 अप्रैल को दोनों पालियों में होगी परीक्षा
आंदोलन के दूसरे दिन यानी मंगलवार 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालने का कार्यक्रम निर्धारित है. तीसरे दिन यानी 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. छात्र संगठनों काय आंदोलन नियोजन नीति की मांग को लेकर है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इधर झारखंड अधिविध परिषद (JAC),रांची ने 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की परीक्षा को टाल दिया है. अब यह परीक्षा 20 अप्रैल को दोनों पालियों में होगी. 20 तारीख को होने वाली पहली पाली की परीक्षा 10.45 से शुरू होगी और यह 1 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराहन 2 से शुरू होगी और 3.15 तक चलेगी. झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष के आदेश से सचिव ने इस संबंध में सूचना प्रकाशित की है. यह निर्णय छात्र संगठनों के झारखंड बंद के मद्देनजर लिया गया है.
4+