रांची(RANCHI): राजधानी रांची के एयरपोर्ट में अचानक 19 तारीख की सुबह यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. अचानक सुबह रांची एयर पोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने हो हल्ला शुरू कर दिया. कारण था बिना सूचना दिए बेंगलुरू से आनेवाली फ्लाइट को अचानक रांची लैंड कराए बगैर कोलकाता उतार दिया गया. ये घटना दो फ्लाइट के साथ हुई दिल्ली से रांची आ रही एयर इंडिया और बेंगलुरू से रांची आ रही इंडिगो, इन दोनों ही फ्लाइट को डायवर्ट कर के कोलकाता लैंड कराया गया. जिससे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि दो फ्लाइट को रांची एयरपोर्ट पर नहीं उतारा गया है. विमान को डायवर्ट कर कोलकाता और भुवनेश्वर भेज दिया गया है. यात्रियों का कहना है कि बेंगलुरु जाने वाले विमान को रांची लैंड होना था लेकिन उसे कोलकाता भेज दिया गया. वहीं एक और विमान को भुवनेश्वर भेज दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि एटीसी ने विमान को लैंड होने की इजाजत नहीं दी थी. इस कारण विमान डायवर्ट किया गया है. वहीं यात्रियों को कहना है कि कुछ मरीज हैं जिन्हें बेंगलुरु जाना था, विमान लैंड नहीं होने से वह सही समय पर बेंगलुरु नहीं पहुंच पाए. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. वहीं जानकारी मिली की रांची एयरपोर्ट पर विजिबलिटी कम होने के कारण आपातकाल में यह फैसला लेना पड़ा. अहले सुबह रांची में कोहरा बहुत अधिक था जिस कारण विमान की लैंडिंग नहीं हो सकती थी. ऐसे में यात्रियों को लगा कि अब वो अपने गंतव्य को नहीं जा पाएंगें. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और विजिबलिटी क्लियर होते ही कोलकाता से विमान को वापस मंगवाया. इसके बाद तय समय से दो घंटे विलंब से प्लेन ने उड़ान भरी .
4+