देवघर(DEOGHAR): रेलवे ने बर्द्धमान स्टेशन के पास वर्तमान सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को ध्वस्त करने के लिए ट्रेनों के रद्दकरण और नियमन के साथ ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई गई है. हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में अप कॉर्ड और अप मेन लाइन के लाइन नं. 1 और 2 (बर्द्धमान स्टेशन का प्लेटफॉर्म नं. 1 और2)पर 09.02.2023 को 14 घंटे (01:30 बजे से 15:30 बजे तक) के लिए फाइनल गर्डर को डिस्मेंटल करने के लिए ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई गई है,जो बर्द्धमान यार्ड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा और निर्बाध आवागमन को बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है. जिसके परिणामस्वरूप 09.02.2023 को निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (09.02.2023 को होने वाली यात्रा) का रद्दकरण .
हावड़ा से अप दिशा की ओर :
22321-हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस
12333-हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूती एक्सप्रेस
13031-हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
12351-हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
22387-हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
13009-हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
13503-बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस
13045-हावड़ा-दुमका मयुराक्षी एक्सप्रेस
11448-हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस
12339-हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस
12019-हावड़ा-राँची शताब्दी एक्सप्रेस
22912-हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस
12381-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12341-हावड़ा-आसनसोल अग्निवीणा एक्सप्रेस
12023-हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
13005-हावड़ा-अमृतसर मेल
13021-हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
सियालदह/कोलकाता से :
12325-कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस
15047-कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
13151-कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस
12383-सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस
03111-सियालदह-गोड्डा पैसेंजर
13179-सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस
13105-सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13185-सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
15233-कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस
12359-कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस
13167-कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस
12315-कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
19607-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस
डाउन दिशा में हावड़ा के लिए :-
13030-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
22322-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस
12020-राँची-हावड़ा/शताब्दी एक्सप्रेस
12024-पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
सियालदह के लिए :
12384-आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस
03112-गोड्डा-सियालदह पैसेंजर
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+