दुमका(DUMKA):गुरुवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह दुमका पहुंची.शिव पहाड़ स्थित गव्य विकास विभाग के सभागार में आयोजित महिला कृषकों के प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह दुधारू पशु मेला एवं गव्य प्रदर्शनी में शामिल हुई.प्रशिक्षण में प्रमंडल के सभी 6 जिलों से महिला कृषक पहुंची थी मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने महिला कृषकों से बातें की, प्रशिक्षण के महत्व को बताया.साथ ही महिला कृषक एवं पशुपालकों के बीच कृषि यंत्र एवं दुधारू पशु का वितरण किया.
पशुपालकों के लिए प्रोत्साहन राशि 3 प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 प्रति लीटर किया गया है
मीडिया से बात करते हुए मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है की जो कृषक है उन्हें पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता से जोड़ा जाए और इसके लिए अभियान के तौर पर राज्य सरकार काम कर रही है. महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें पशुधन योजना से जोड़ने का काम राज्य सरकार कर रही है,उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए प्रोत्साहन राशि 3 प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 प्रति लीटर किया गया है.
सरकार तरह-तरह की सब्सिडी और इंसेंटिव देकर किसानों के हित में कार्य कर रही है-दीपिका पांडे
राज्य सरकार का यह प्रयास है कि कृषकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देकर सशक्त बनाया जाए ताकि हम सिर्फ बातें ना करें आमदनी दुगुनी करने की बल्कि समर्थन मूल्य देकर तथा सहकारिता से जोड़कर आमदनी बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि सरकार तरह-तरह की सब्सिडी और इंसेंटिव देकर किसानों के हित में कार्य कर रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+