रांची(RANCHI): कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पूरे देश के डॉक्टर में आक्रोश है. अब आक्रोश काफी आगे बढ़ता जा रहा है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज हो गई है. देश में एक साथ सभी डॉक्टर 17 अगस्त यानी शनिवार से हड़ताल पर चले जाएंगे. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
IMA,झासा, IMA महिला विंग समेत डॉक्टरों के सभी संगठन ने एक साथ बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. राहत की बात है कि आपातकाल सेवा में डॉक्टर तैनात रहेंगे. वहीं OPD बंद रहेगा. बात दें कि इससे पहले भी डॉक्टरों ने हड़ताल किया था, हालांकि बाद में जब जांच सीबीआई को सौंप गई थी तो हड़ताल वापस ले लिया था. लेकिन बुधवार की देर रात आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानीय लोगों ने फिर से उत्पात मचाया. जिससे डॉक्टर डर के साए में रहने को मजबूर है. डॉक्टर पर बढ़ते वारदातों को देखते हुए डॉक्टर के सभी संगठन एक साथ आकर अब सरकार से खुद न्याय की मांग कर रहे.
आईएमए की मांग है कि जब तक डॉक्टर को न्याय नहीं दिला लेते तब तक आंदोलन अब जारी रहेगा. हर दिन डॉक्टर अपराधी और स्थानीय लोगों के शिकार हो रहे हैं. किसी भी बात पर डॉक्टर पर हमला कर दिया जाता है. आखिर ऐसे में डॉक्टर किसी मरीज का इलाज कैसे करेंगे.जब वह खुद डर कर रहेंगे तो किसी का इलाज बेहतर नहीं कर सकते, अब डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना आम हो गई.
4+