रांची(RANCHI): रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मारपीट के बाद डॉक्टर इमरजेंसी सेवा ठप कर प्रदर्शन करने लगे है. घटना की सूचना पर बरियातू थाना पुलिस को दे दी गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डॉक्टर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है.
पूरा मामला
अस्पताल में रात आठ बजे अखाड़ा जैसा माहौल बन गया. मारपीट होता देख अन्य मरीज के परिजनों में अफरा तफरी मच गई. मरीज का कहना है कि वह अपने परिजन के साथ दर्द होने पर नीडिल निकलवाले के लिए डॉक्टर के पास आया था. लेकिन डॉक्टर ने उसे देखने से इनकार कर दिया. जब उसने उन्हें दर्द होने की बात बताई तब डॉक्टर के अन्य स्टाफ ने धक्का देकर चैम्बर से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट किया.
वहीं डॉक्टर का कहना है कि हर दिन मरीज के परिजनों के साथ ऐसी घटना होती है. वह दिन रात सेवा देते है लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि जबतक दोषी पर कार्रवाई नहीं होती वह काम पर नहीं लौटेंगे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स में बरियातू थाना पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी है.
4+