क्या आप जानते हैं जमशेदपुर से रोजाना पूरे देश में होता है सैकड़ों ट्रकों का सप्लाई, टाटा मोटर्स में होता है मालवाहक से लेकर इन लग्जरी कारों का निर्माण


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लौहनगरी जमशेदपुर अपने आप में एक अलग पहचान रखती है.वैसे तो ये शहर पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और अन्य कई चीजों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसको पूरे विश्व में टाटा कंपनी की वजह से जाना जाता है.आज हम टाटा मोटर्स उद्योग घराने की इकाई टाटा मोटर्स के बारे में बात करेंगे.जिसका इतिहास काफी गौरवशाली रहा है इसकी स्थापना 1945 में किया गया.टाटा मोटर्स भारत में व्यवसायी वाहनों को बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.इसका पुराना नाम टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड था.यह टाटा कंपनी के प्रमुख कंपनियों में से एक है.टाटा टिस्को के कई प्लांट देश के और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किये गए हैं.
टाटा मोटर्स को दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाने की उपलब्धि प्राप्त है
आपको बताये कि टाटा मोटर्स में शुरुआत के दिनों में अभियांत्रिकी और रेल इंजन का निर्माण होता था, लेकिन बाद में इस कंपनी में मुख्य रूप से कार, और औद्योगिक भारी वाहनों का निर्माण करने लगी.वही टाटा मोटर्स ने ब्रिटेन के मशहूर ब्रैंडन जैसे जगुआर और लैंड रोवर को भी खरीद लिया है.आपको बताये कि टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है, जिसका हेडक्वार्टर में मुंबई में है.वैसे तो शुरुआती दौर में कंपनी लोकोमोटिव का निर्माण करती थी, लेकिन साल 1991 में कंपनी ने टाटा सियरा एसयूवी के निर्माण के साथ पैंसेजर वाहनों के निर्माण में कदम रखा.टाटा मोटर्स ने साल 2008 में दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनों को बाजार में उतारा.ये टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी उपलब्धी में से एक है.
जमशेदपुर से रोजाना पूरे देश में होता है सैकड़ों ट्रकों का सप्लाई
आपको बताये कि टाटा मोटर्स में कई तरह के पैंसेजर और व्यवसायिक भारी वाहनों का उत्पादन करता है.जमशेदपुर में स्थित टाटा मोटर्स कंपनी से पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में वाहन सप्लाई किये जाते हैं.आपको बताये कि टाटा मोटर्स भारत में अब तक 17 मॉडल लॉन्च कर चुकी है.टाटा मोटर्स में मुख्य रूप से टाटा एस्टेट, टाटा सियारा, टाटा सूमो, टाटा सफारी, टाटा इंडिका, टाटा इंडिगो, मरीना टाटा, नैनो टाटा, नेक्सन टाटा, पंच टाटा, टियागो टाटा और हैरियर जैसी कारों का निर्माण उत्पादन किया जाता है.
टाटा मोटर्स में होता है मालवाहक ऑडर का निर्माण
वहीं व्यवसायिक ट्रकों में टाटा 407 Ex and Ex2, टाटा 709 Ex,टाटा 809 Ex and Ex,टाटा 909 Ex and Ex2,टाटा 1109,मध्यम बस,भारी बस,मध्यम truck,टाटा 3015 भारी ट्रक का उत्पादन कर पूरे देश में सप्लाई किया जाता है.
4+