ऑनलाइन बैंकिंग को न समझें आसान, पढ़िए ये आर्टिकल और हो जाइए सावधान

हाल के दिनों मे साइबर क्रिमिनल ने तरह तरह के हथकंडो से पब्लिक को लूटने का काम किया है. क्रिमिनल्स के फर्जीवाड़े में अब तक लाखों लोगों को करोड़ों का चूना लग चुका है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपने अपने बैंक में पैसा रखा है और वो पूरी तरह से सेफ है तो आप गलत है. बैंक में रखा पैसा भी अब सुरक्षित नहीं है. कोई है जो लगातार आपके पैसे पर नज़र बनाए हुए है. थोड़ी सी सावधानी हटी तो आपका खाता जीरो में जा सकता है. ऐसे में आपकी एक गलती आपके अकाउंट पर भारी पड़ सकती है. लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने के लिए इंटरनेट पर कई तरह से धोखाधड़ी की जा रही है.

ऑनलाइन बैंकिंग को न समझें आसान, पढ़िए  ये आर्टिकल और हो जाइए सावधान