धनबाद(DHANBAD): अगर किसी रैयत की जमीन पर माफिया जबरदस्ती अवैध कोयला खनन कर रहे हैं और रैयत केस नहीं करा रहे हैं तो, प्रशासन तुरंत छापामारी करें और रैयत को भी पार्टी बनाये. कोयला चोरी के प्रत्येक हॉटस्पॉट पर प्रति महीने कम से कम पांच बार टीम छापेमारी करे. कोयला ढोने वाले सभी वाहनों पर अगर कंपनी के नाम नहीं लिखे मिलते हैं तो 15 दोनों का समय देने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह सब आदेश बुधवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन ट्रांसपोर्ट की बैठक में दिए गए. कढ़ाई करने का निर्देश दिया गया. खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश करने एवं उनके द्वारा कोयला चोरी किए जाने की शिकायत पर भी बात हुई. खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों की उपायुक्त ने समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी से अक्टूबर माह में हुई खनन टास्क फोर्स द्वारा करवाई, फिर गिरफ्तारी ,अवैध कोयला की जब्ती ,हाईवे की जब्ती, मशीन एवं उपकरणों की जब्ती की रिपोर्ट की जानकारी ली.
कुल 16 एफआईआर और 15 की गिरफ्तारी
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 16 एफआईआर हुई है, जिसमें 15 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. साथ ही विभिन्न स्थानों से कोयले की जब्ती, हाईवा की जब्ती समेत अन्य कार्रवाई की गई है. खनन टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जितने भी चिन्हित हॉटस्पॉट है, उन सभी स्थानों पर महीने में कम से कम पांच बार छापेमारी करे. साथ ही कम से कम पांच एफआईआर अवश्य सुनिश्चित करे. जिला द्वारा बनाई गई जॉइंट टीम को और तत्परता के साथ कार्य करने को कहा गया. साथ ही सभी सीओ को उपायुक्त ने कहा कि जहां भी सूचना मिलती है, उन इलाकों में बीसीसीएल, सीआई एस एफ, पुलिस के साथ छापेमारी करे. साथ ही सड़कों पर भी ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से हो रहे अवैध कार्य के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई करे. अगर किसी रैयत की जमीन पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है ,तो रैयत पर भी एफआईआर कर कार्रवाई करे.
माफिया को चिन्हित करें ,छापेमारी के बाद करे केस
अगर किसी माफिया द्वारा जबरदस्ती रैयत की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है और रैयत एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं, तो प्रशासन छापेमारी कर एफआईआर करें और उसमें रैयत को भी पार्टी बनाया जाए. बीसीसीएल के सभी जीएम अपने-अपने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने से नीचे के पदाधिकारी का भी दायित्व फिक्स करे. सभी थाना प्रभारी भी थाना क्षेत्र में कार्य कर रहे एसआई एवं एएसआई के दायित्व को फिक्स कर हॉटस्पॉट वाले स्थान पर कार्रवाई करे. सभी का दायित्व तय होने पर कार्य का बोझ सभी पर बराबर बराबर होगा, जिससे कार्य में सरलता होगी. सीआईएसफ एवं स्पेशल ब्रांच के द्वारा प्राप्त पत्रों पर हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जितने भी पत्र सीआईएसफ एवं स्पेशल ब्रांच से प्राप्त होते हैं, जिन में अवैध कोयले से संबंधित जानकारियां होती है, इसका निष्पादन त्वरित करे. वही जीएसटी के द्वारा हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए जीएसटी के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले महीने तीन गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख का फाइन वसूला गया.
BCCL ने अपनी कार्रवाइयों की दी जानकारी
उन्होंने बताया कि बिना खरीद किये भी लोग कोयला बेच रहे हैं, वैसी कंपनी पर भी जांच की जा रही है, साथ ही साथ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है. बीसीसीएल के पदाधिकारी ने बताया गया कि 150 बूम बैरियर, माइक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है. जनवरी तक में सभी चिन्हित एरिया में लगा दिए जाएंगे, साथ ही कलर कोड व्हीकल पर भी कार्य किया जा रहा है, जो कि 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, बीसीसीएल के पदाधिकारी, ईसीएल व सीआइएसएफ के पदाधिकारी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी, जीएसटी के पदाधिकारी, बीसीसीएल एरिया जीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+