जमशेदपुर : हाथियों के मूवमेंट को रोकने में जुटी जिला प्रशासन, डीएफओ ने कहा - किसानों को दिया जाएगा उचित मुआवजा


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबांधा प्रखंड स्थित हतियापटा गांव दोलकी, चुआसोल सहित 5 गांव में शुक्रवार को 3 दर्जन से ज्यादा हाथी दाखिल हुए. जिसके बाद से गांव में हाथियों की चहलकदमी जारी है. इससे किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है, वहीं कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मामले को लेकर जिला डीएफओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वन-विभाग की टीम ने हाथियों को गांव से निकालने के लिए ज़रुरी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए बंगाल से एक स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है जो कि जल्द से जल्द हाथियों को उनके क्षेत्र में भेजने के काम में जुटी हुई है.

ग्रामीणों से डीएफओ की अपील
जिला डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि लोग किसी भी परिस्थिति में हाथीयों से दूर रहें और हाथियों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाए. जहां तक फसल नुकसान होने की बात है तो वन विभाग इसके लिए मुआवजा राशि आकलन कर उन किसानों को देगी. डीएफओ ने यह भी जानकारी दी कि इस साल किसानों को छप्पन लाख रुपए, अब तक मुआवजा राशि दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पहले अपनी जान की रक्षा करें. हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें, क्योंकि विभाग की टीम हाथियों को उनके क्षेत्र में भेजने के लिए कार्य में जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+