उपद्रवियों के हमले में घायल थानेदार हिमांशु कुमार के पिता को झरिया विधायक ने सौंपा चेक, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सिंदरी में उपद्रवियों के हमले में घायल भौरा के थानेदार हिमांशु कुमार के पिता को शुक्रवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने दो लाख रुपये का चेक सौंपा. यह चेक विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आग्रह पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है. थानेदार को 11 सितंबर को एयरलिफ्ट कर दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल से मेदांता अस्पताल, दिल्ली ले जाया गया. उनका इलाज अभी भी दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है और स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है.
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना की
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने थानेदार के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना की है. आपको बता दें कि सिंदरी में 26 अगस्त को हुए बवाल में भौरा के थानेदार घायल हो गए थें. इस मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन उसके बाद पुलिस न आगे की कार्रवाई नहीं की है. आरोप है कि अभियुक्त अभी भी इलाके में घूम रहे हैं. आपको बता दें कि थानेदार के घायल होने के बाद उन्हें तत्काल धनबाद के अशर्फी अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उन्हें दुर्गापुर रेफर किया गया और दुर्गापुर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया.
4+