देवघर (DEOGARH) : देवघर में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान के तहत आज सूचना भवन में जिला प्रशासन द्वारा इसका आगाज किया गया. बच्चों के अधिकार खासकर बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यवहार, बाल तस्करी और हिंसा के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर 31 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.
49 फ़ीसदी से अधिक बाल विवाह का आंकड़ा
इसी कड़ी में आज सूचना भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिला प्रशासन और मीडिया संस्थानों के सहयोग से जिला को बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि देवघर में 49 फ़ीसदी से अधिक बाल विवाह का आंकड़ा पिछले दिनों सामने आया था. अब जिला प्रशासन इसको शून्य करने के लिए कमर कस ली है.
बाल विवाह पर पूर्णतः रोक
जिला भर में कई जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इस ओर सभी का ध्यान आकृष्ट करेगा. बाल विवाह के दुष्परिणामों को लोगों को अवगत कराएगा एवं इससे सामाजिक, शिशु और मातृ मृत्यु दर की कुरीतियों को सबके समक्ष रखेगा. उप विकास आयुक्त डॉक्टर कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उम्मीद जताया गया है कि देवघर में मीडिया संस्थान और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाल विवाह पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी.
4+