रांची (RANCHI): जैक 11 वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने आज जैक ऑफिस पहुंचा. जहां छात्रों द्वारा जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिलने की मांग करने लगे और कार्यालय के समझ बैठ गए. काफी देर बाद जब छात्रों को जैक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया तो छात्र विरोध में प्रदर्शन करने लगे. जिसे देखते हुए वहां मौजूद पुलिस द्वारा छात्रों को रोकने के लिए छात्रों के उपर लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके साथ ही पुलिस द्वारा कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
इस घटना के बाद छात्रों का कहना है कि जब वे लोग शांती पूर्वक जैक अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. और जबरन ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया गया. जिसे देखते हुए छात्र उग्र हो गए और छात्रों विरोध करने लगे. फिलहाल पुलिस द्वारा छात्र नेताओं सहित 5 छात्रों को नामकुम थाना लाया गया है.
जल्द लिया जाएगा छात्र हित में फैसला
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्य़ार्थी परिषद् के द्वारा जैक अध्यक्ष से मिलकर समाधन करने की मांग की गई. इस पर जैक अध्यक्ष ने जल्द ही छात्र हित मे फैसला लेने की बात कहीं गई.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+