दुमका में सुखाड़ की भयावह स्थिति देख भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक क्या बोलें, जानिए खबर में


दुमका (DUMKA): मानसून की बेरुखी से पूरे झारखंड में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दुमका में सुखाड़ के हालात का जायजा लेने रांची से भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक सुभाष सिंह दुमका पहुंचे. जिले के गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, जामा, जारमुंडी और दुमका प्रखंड के कई गांव पहुंच कर धान सहित विभिन्न फसल का जायजा लिया. समाहरणालय पहुंच कर डीडीसी कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. हालत से अवगत कराया और उसके बाद रांची के लिए रवाना हो गए.
जिला की स्थिति हुई भयावह
रांची रवाना होने से पूर्व मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक जिला को छोड़कर लगभग सभी जिलों में सुखाड़ के हालात है. दुमका जिला की स्थिति भयावह है. यहां एक प्रतिशत ही धान की रोपाई हुई है. किसान अपनी मेहनत से धान की रोपाई तो कर दिए है लेकिन उसे बचाना चुनौती है. खेतों में दरारें आ गयी है. उन्होंने कहा कि सभी फसल को मिलाकर 5 प्रतिशत खेतों पर ही फसल लग पाया है. रिपोर्ट सरकार को समर्पित किया जाएगा ताकि किसान हित मे उचित निर्णय लिया जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार और अधिकारी काफी गंभीर है. क्षेत्र भ्रमण के उद्देश्य बस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराना है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+