शौचालय में गिरने से एएसआइ की मौत, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई


दुमका (DUMKA) : जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिधनी में किराए के मकान में रहने वाले एएसआई जोसेफ लकड़ा की बुधवार की सुबह घर के शौचालय में गिर जाने से मौत हो गई. वे मूल रूप से गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के बिंदाटोली गांव के रहने वाले थे. फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन मैदान लाया गया. जहां पुलिस के अधिकारियों ने अंतिम विदाई देने के बाद शव को पैतृक घर भेज दिया. पत्नी लीली ज्योति लकड़ा के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल
पत्नी का कहना है कि रोज की तरह पति रात को दस बजे घर आए. खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए. सुबह पांच बजे गिरने की आवाज सुनकर आंखें खुली. पति को बिस्तर पर नहीं देख शौचालय की ओर गई तो वह वहां पर बेहोश पड़े थे. पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी ने बताया कि पति को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. मौत की खबर सुनकर पुलिस के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख जताया. नगर थाना की पुलिस ने पत्नी का बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को पुलिस लाइन मैदान लाया गया. जहां आफिसर यूनियन के सदस्यों के अलावा डीएसपी विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और मेजर प्रमोद कुमार ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी. डीएसपी ने पत्नी को आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है. आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा.
हजार रुपया की मदद
मेजर ने बताया कि शव को सरकारी वाहन से पूरे सम्मान के साथ पैतृक घर भेज दिया गया है. आफिसर यूनियन और एसपी की ओर से अंतिम संस्कार के लिए तत्काल दस-दस हजार रुपया की मदद की गई हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+