देवघर (DEOGHAR): देवघर में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर टॉक टू डीसी कार्यक्रम की शुरुआत कई माह पहले की गई थी. इसके तहत ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक के लोगों की समस्या का समाधान ऑनलाइन किया जाता आ रहा है. इस कार्यक्रम को मिल रही सफलता के बाद अब डीसी ने एक और नई पहल की है. इसके तहत जिला डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने ‘डिनर विथ डीसी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस कार्यक्रम में जिला के सभी 194 पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाकर डीनर विद डीसी का आयोजन किया जाएगा. शनिवार की शाम देवीपुर प्रखंड के झुंडी पंचायत में डिनर विथ डीसी के आयोजन के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

डिनर के दौरान दी गई योजनाओं की जानकारी
‘डिनर विथ डीसी’ कार्यक्रम के पहले दिन डीसी ने स्थानीय लोगों के बीच बैठकर तमाम योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया. बता दें कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार की ओर से महत्वकांक्षी योजना सर्वजन पेंशन को व्यापक और प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शरुआत की गई है. उपायुक्त झुंडी पंचायत के ग्रामीणों के बीच पहुंच कर संगोष्ठी के अलावा उनके साथ रात्रि भोजन भी किया. संगोष्ठी के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र से सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही पंचायत स्तर पर दिव्यांगता पेंशन प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सिविल सर्जन को कैंप लगाकर लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा तमाम योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को भी निर्देश दिया गया.
ग्रामीणों में खुशी
उपायुक्त ने बताया की जो ग्रामीण अहर्ता रखते है, उन्हें सरकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है. डीसी की पहल पर शुरू हुई इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है. डीसी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी पंचायत में इस तरह का रात्रि चौपाल लगाकर राज्य और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा. गौरतलब है की लोगों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए वर्तमान सरकार की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसके तहत जिला में हज़ारो लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित किया गया. अब रात्रि चौपाल लगाकर डिनर विथ डीसी कार्यक्रम कितना सफल होगा वो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन जिला में इस नया कार्यक्रम यानी डिनर विथ डीसी की सराहना शुरू हो गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+