धनबाद(DHANBAD) : बोकारो जोन के डीआईजी कन्हैया ए मयूर पटेल धनबाद जिले के थानों का निरीक्षण कर रहे है. शनिवार को मैथन में थे. पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. संगठित अपराध पर पर नजर रखने का निर्देश दिया. अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. रविवार को डीआईजी तोपचांची थाने का निरीक्षण किया. डीआईजी ने थाने की संचिका ओ को देखा, स्टेशन डायरी आदि का भी निरीक्षण किया. संचिकाओं को किस ढंग से रखा गया है. निष्पादन की रफ्त्तार क्या है, इसकी भी जानकारी ली. करीब 3 घंटे तक उन्होंने तोपचांची थाने का निरीक्षण किया. एक सवाल के जवाब में कहा कि तोपचांची, राजगंज और हरिहरपुर थाना जल्द ही हाईटेक थाने बनेंगे.
तोपचांची, राजगंज और हरिहरपुर बनेगे मॉडल थाने
मॉडल थाना बनाने का काम जिन थानों में लंबित है, उनकी समीक्षा कर काम पूरा कराया जाएगा. धनबाद का बैंक मोड़ थाना अभी हाल ही में देश के 16000 थानों में चौथे स्थान पर रहा. झारखंड में तो सर्वश्रेष्ठ थाने की उपाधि धनबाद के खाते में आई. बैंक मोड़ थाना झारखंड का सबसे आधुनिक थाना माना गया. इसके लिए केंद्र से टीम आई थी और जांच के बाद बैंक मोड़ थाने को देश का चौथा स्थान बताया. वैसे अभी भी धनबाद में कई ऐसे थाने भवन है, जिनकी हालत सही नहीं है. हालांकि कई थाने मॉडल थाने के रूप में काम कर रहे है.
4+