जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर टाटा स्टील द्वारा संवाद 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 501 नगाड़ों के साथ बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इसकी शुरुआत हुई. इस संवाद कार्यक्रम में पूरी दुनिया से 200 जनजाति के 2000 लोग शामिल हुए. पूरे देश के साथ विजय सर से आए आदिवासी जनजाति के लोग भारत देश के आदिवासी संस्कृति कला को समझा. वही झारखंड की कला संस्कृति से भी आएंगे इस संवाद कार्यक्रम के तहत आदिवासी ट्राईबल हस्तकला से बने चीजों के स्टाल लगाए.
501 नगाड़ों के साथ गुंजा पूरा गोपाल मैदान
कार्यकर्म के दौरान लोग जमकर ढोल मांदर के तप में नाश्ते नजर आए. वही आदिवासी जनजाति के लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन 2 वर्षों के बाद हो रहा है. जिसमें सभी लोग अपनी संस्कृति को दर्शा रहे है वही जूस्को के एमडी तरुण डांग ने भी इस तरह की कला संस्कृति की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सभी को एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+