धनबाद(DHANBAD): गिरिडीह का धनवार सीट भाजपा के शीर्ष नेताओं की परीक्षा ले रहा है. डॉक्टर रविंद्र राय तो मान गए हैं ,उन्हें प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष का पद भी मिल गया है. लेकिन अगर धनवार से निरंजन राय का नामांकन वापस नहीं करा सके, तो उनकी किरकिरी भी उतनी ही अधिक होगी. निरंजन राय बागी बनकर अभी भी चुनाव मैदान में है. उनका कहना है कि अगर वह नामांकन वापस ले लिए तो उनके समर्थक ही इसका विरोध करेंगे. वैसे, धनवार सीट में झामुमो और माले फ्रेंडली फाइट करेंगे, यह बात अब बिल्कुल आईने की तरह साफ हो गई है. माले ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बगोदर सीट पर विधायक विनोद सिंह, निरसा सीट पर पूर्व विधायक अ रूप चटर्जी, सिंदरी सीट पर पूर्व विधायक आनंद महतो के बेटे बबलू महतो चुनाव लड़ेंगे.
धनवार में माले -झामुमो में होगी फ्रेंडली फाइट
तो धनवार सीट पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव फ्रेंडली फाइट के तहत माले से चुनाव मैदान में होंगे. धनवार सीट पर माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा का विवाद नामांकन करने के अंतिम दिन तक बना रहा. नतीजा हुआ कि धनवार सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से निजामुद्दीन अंसारी उम्मीदवार होंगे तो धनवार से राजकुमार यादव माले के उम्मीदवार होंगे. केंद्रीय कमेटी ने यह भी घोषणा कर दी है कि अब किसी बदलाव की संभावना नहीं रह गई है. इधर, टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे भाजपा के बागी अभी पार्टी प्रत्याशियों के लिए परेशानी बने हुए है.
कई बागी मान गए है तो कई अभी भी परेशान कर रहे
कई बागियों को तो मना लिया गया है, लेकिन अभी कई ऐसे हैं, जो ताल ठोक रहे हैं और नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया है. धनवार से निर्दलीय निरंजन राय को मनाने के लिए डॉक्टर रविंद्र राय को लगाया गया है. इसके अलावे अन्य सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे बड़े नेताओं को लगाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने पार्टी के बड़े नेताओं को यह बड़ा टास्क दिया है कि नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मना लिया जाए. निरंजन राय धनवार सीट से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ खड़े है. निरंजन राय की उम्र 45 साल के करीब है. उनके पास कुल 137 करोड रुपए की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+